बलरामपुर : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक भयानक सड़क हादसा हो गया है, दरअसल यहां घने कोहरे के कारण टूरिस्टों से भरी एक बस पलट गई । इस हादसे में 15 से अधिक टूरिस्ट घायल हो गए। यह हादसा अंबिकापुर-बनारस मुख्यमार्ग पर वाड्रफनगर के पास हुआ है। हालांकि अभी तक इस हादसे में किसी की मौत की कोई खबर सामने नहीं आई है। टूरिस्टों से भरी यह बस छत्तीसगढ़ के दुर्ग से अयोध्या जा रही थी। बस के सभी यात्री अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जा रहे थे।
बस में सवार थे 42 टूरिस्ट
बता दें कि जानकारी के अनुसार हादसे के समय बस में करीब 42 टूरिस्ट सवार थे, जिनमें से 15 तीर्थ यात्री हादसे में घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना को पुलिस को दी गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पास वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार, यह हादसा घने कोहरे के कारण हुआ है। कोहरे के कारण सड़क की दृश्यता काफी कम थी, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है की इसी कारण बस पलट गई हो।