श्रावस्ती : उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में अलाव की चपेट में आने से 3 साल की मासूम की मौत हो गई। श्रावस्ती जिले के बंजारन पुरवा गांव में साबिर अपने परिवार के साथ रहता है। साबिर की पत्नी अपने तीन साल के मासूम रितिक रोशन को ठंड से बचाने के लिए घर के अंदर अलाव की व्यवस्था की थी। अलाव के बगल में ही चारपाई डालकर मासूम को सुला दिया।
इसके बाद मां घर के बाहर चली गई। मासूम के बगल में जल रहे अलाव से चारपाई में आग लग गई। कुछ ही मिनटों मे चारपाई पर सो रहा मासूम आग की चपेट में आ गया। आग ने चारपाई समेत 3 साल के मासूम को जलाकर राख कर दिया। पड़ोंसियों को घर के अंदर आग लगने की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया।
पड़ोसियों और परिजनों ने किसी तरह घर पर लगी आग पर काबू पाया। अंदर जाकर देखा तो चारपाई पर सो रहा मासूम पूरी तरीके से आग में झुलस चुका था। आनन-फानन में परिजन उसे डॉक्टर के पास लेकर गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर के डॉक्टरों ने मासूम की हालत को गंभीर बताते हुए बहराइच के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
डॉक्टर नहीं बचा सके जान
आग की चपेट में आने से बुरी तरीके से झुलस चुके मासूम को मेडिकल कालेज के डॉक्टर भी नहीं बचा सके। मेडिकल कॉलेज में 3 साल के मासूम ने इलाज के दौरान दम तोड़। इसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।