जालौन : केंद सरकार और जिला प्रशासन के गो संरक्षण के सभी दावे फेल नजर आ रहे हैं। सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही के चलते गोशालाओं में गोवंशों की भूख-प्यास से मौत हो रही है। अब एक गोशाला से ऐसी शर्मनाक वीडियो सामने आया है, जिसे देखर लोग हैरान है दरअसल गो सेवा के नाम पर राजनीति के बीच ऐसा भी होता है। दरअसल एक गौशाला में असहाय गोवंशों को कुत्ते अपना शिकार बनाने के बाद नोंच-नोंच कर खा रहे हैं।
मामला जनपद जालौन के नदीगांव विकासखंड के गांव गोवर्धनपुरा का है। जहां सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखते ही मानवता भी शर्मसार हो जाती है। इस वायरल वीडियो में कहीं कुत्ते गाय व बछड़े को नोंच-नोंच कर खा रहे हैं। वहीं गौशाला में तैनात कर्मचारी कुत्तों के शिकार से बचे-खुचे गोवंश के अवशेष को गौशाला के बाहर फेंकते हुए दिखाई दे रहा है, जिसे देखकर आपका भी खून खौल जाएगा
वायरल वीडियो को देखने के बाद यह तो साफ है कि जनपद के अधिकारियों पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेशों का कोई असर नहीं हो रहा है, क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के अधिकारियों को पहले ही साफ कर चुके हैं कि हर गांव में गौशाला बनाकर आवारा घूम रहे गोवंशों को उनमें रखा जाए और उनके खाने-पीने की उचित व्यवस्था की जाए।
वहीं इस मामले में बजरंग दल के प्रखंड संयोजक ने उप जिलाधिकारी कोंच को लिखित शिकायत देकर लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल उप जिलाधिकारी अतुल कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जांच के लिए निर्देशित किया है।