लखनऊ : BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह को लखनऊ की कोर्ट ने मानहानि के आरोपों में तलब किया है। लखनऊ के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय ने परिवाद का परिशीलन कर सांसद को व्यक्तिगत रूप से 20 फरवरी को हाजिर होने का आदेश दिया है।
इस संबंध में परिवादी मोहम्मद कामरान की ओर से कोर्ट में परिवाद दाखिल कर बताया कि वह पेशे से मान्यता प्राप्त पत्रकार और अधिवक्ता हैं। विपक्षी सांसद ने परिवादी को बदनाम करने के लिए अपने शासकीय पत्रों में उसको षड्यंत्रकारी चोरी करने वाला बता कर झूठा आरोप लगाया। आरोप है कि उन शासकीय पत्रों को सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न सामाचार पत्रों और सोशल मीडिया पर छपवाया। जिससे परिवादी की समाज मे छवि काफी धूमिल हुई है।