लखनऊ : लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग हो गई। इसका वीडियो शुक्रवार रात सामने आया है। इसमें साफ दिख रहा है कि आरोपी व्यापारी मनोज को एक महिला और युवक पकड़ कर रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह धक्का मुक्की करते हुये फायरिंग कर रहा है। वीडियो में तीन गोलियों की आवाज के साथ चीख-पुकार की आवाज और धमकी भी साफ सुनाई पड़ रही है। मामला लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके की है।
Lucknow: बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद, चली गोली…VIDEO वायरल #UPnews #vairal #LatestNews #thakurganj pic.twitter.com/sDG5mQRi3l
— nttvbharatofficial (@nttvofficial) January 13, 2024
वही एसीपी चौक राजकुमार सिंह ने मनोज के बारे में कई पड़ोसियों से पूछताछ करने के बाद उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही। साथ ही रिवाल्वर कब्जे में लेकर उसका लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति डीएम से करने को लेटर लिखा। ठाकुरगंज के दौलतपुर में शुक्रवार बाइक हटाने के विवाद में किराना व्यापारी मनोज मिश्र ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से पड़ोसी मोनू उर्फ अर्पित कनौजिया और उसकी बहन मानसी को गोली मार दी थी। पड़ोसियों ने उसको पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। मोनू के पिता हरि प्रसाद ने बताया कि मंदिर से लौटते वक्त देखा मनोज घर से कार बाहर निकाल रहे थे। इसी बीच बेटे की बाइक खड़ा देख भड़क गए।
गाड़ी खड़ी करने करने को लेकर हुआ था विवाद
परिजनों ने विरोध किया तो गालियां देने लगे और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए घर से रिवाल्वर से गोली मारने की धमकी देने लगे। जिससे सब अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। उन्होंने तमंचे से करीब पांच-छह गोलियां दागी। जिसमें एक गोली बेटे मोनू और दूसरी बेटी मानसी के पेट में लगी।