सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में पड़ोसी से रंजिश का बदला लेने के लिए पड़ोसी इस हद तक गिर गया कि उसने मुर्गियों को जहर दे दिया। एक-एक कर पांच मुर्गियां तड़पकर मर गई। पीड़ित मरी हुई सभी मुर्गियों को लेकर थाने आया और रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस ने मुर्गियों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई को पूरा करा लिया है।
मामला पशु प्रेमी सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर के गोसाईगंज थाना अंतर्गत जोली मीरगंज का है। यहां के निवासी मसीउद्दीन उर्फ मस्सू मुंबई में रहकर बिजली मिस्त्री का काम करते थे। उम्र ढली तो वो घर आ गए। यहां वे बिजली का इधर-उधर काम करते और घर पर रहकर खेती-किसानी करने लगे। उन्होंने कुछ मुर्गियां पाल रखा था।मसीउद्दीन ने बताया कि पड़ोसी इसराईल पुत्र जमा से उनकी पुरानी रंजिश चली आ रही है।
आरोप है कि दो दिन पूर्व इसराईल ने अपने खेत में जहर डाला और बगल में मसीउद्दीन की बाग थी जहां उसकी मुर्गियां दाना चुन रही थी। इसराईल ने बाग में भी जहर डाल दिया। जिसे खाते ही सात में पांच मुर्गियों ने तड़पकर दम तोड़ दिया।इस पर नाराज होकर पीड़ित ने मृत हो गई सभी मुर्गियों को साइकिल के कैरियर पर बांधा और गोसाईगंज थाने लेकर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस में तहरीर दिया। जहां पुलिस ने नामजद केस दर्ज किया। वही कल पुलिस द्वारा पशु चिकित्सक की टीम बुलाकर मुर्गियों का पोस्टमार्टम कराया गया।वहीं इस मामले में इसराईल का कहना है कि मसीउद्दीन के घर के ठीक पीछे हमारा खेत है।
हमने अपने खेत में खाद डाला था। जहां उसकी मुर्गियां पहुंची और उन्होंने खाद के अंश खा लिए होंगे हमने जान बूझ कर नहीं मारा।इस मामले में थानाध्यक्ष गोसाईगंज धीरज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर लिया गया है। मुर्गियों का पोस्टमार्टम करा लिया गया है अभी रिपोर्ट नहीं मिली है। शांति भंग में आरोपी का चालान किया गया है। जांच के बाद अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी।