कानपूर : ठंड ने इतना सितम किया है कि लोगों के साथ-साथ जानवर भी ठिठुर गए। इसका जीता जागता उदाहरण उत्तर प्रदेश के कानपुर में देखने को मिला है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जब एक बंदर ठंड से ऐसे ठिठुरा कि वह कानुपर में कमिश्नर ऑफिस के दफ्तर में घुस गया। इससे भी ज्यादा दिलचस्प बात यह रही कि बंदर सीधा हीटर के आगे जाकर बैठ गया।
बंदर को देखकर कमिश्नर ऑफिस में मौजूद दारोगा अशोक कुमार गुप्ता और अन्य पुलिस कर्मी भी चौंक गए। उन्होंने भी बंदर को पुचकारते हुए उसे पानी पिलाया। खाने को केला दिया। कुर्सी पर ठीक से बिठाया। हीटर को उसके सामने इस तरह व्यवस्थित किया कि उसे आंच लगती रहे, लेकिन उसके बाल न जलें। इस दौरान दफ्तर में मौजूद पुलिस कर्मियों की जिंदादिली भी देखने को मिली, जिन्होंने जानवर को ठंड से बचने में मदद की।
4 से 5 दिन ठंड खूब सताएगी
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 से 5 दिन पूरे देश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। दिन में धूप निकल सकती है, लेकिन ज्यादातर इलाकों में सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहेगा। शीत लहर चलने से ठिठुरन का अहसास होगा। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। बता दे यह विडिओ सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रही है लोग इसको शेयर करते हुए दफ्तर में मौजूद पुलिस कर्मियों की जिंदादिली की तारीख भी कर रहे है।