Breaking News

लखनऊ में किसान की पीट-पीटकर हत्या, पिता बोले- न्याय नहीं मिला....तो हम कानून हाथ में लेंगे

Lucknow में किसान की पीट-पीटकर हत्या, पिता बोले- न्याय नहीं मिला….तो हम कानून हाथ में लेंगे

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के जमोलिया गांव में बुधवार को किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात को कार सवारों ने अंजाम दिया। जिस वक्त हत्या हुई उस समय किसान खेत में पानी लगाने गया था। तभी आरोपी आए और लाठी-डंडों से इतना पीटा कि वो लहूलुहान होकर जमीन पर गिरकर तड़पने लगे। थोड़ी देर बाद तड़प – तड़प कर उनकी मौत हो गई। वही आरोपी भाग निकले है।

परिजनों का आरोप है कि गांव के तीन लोगों ने मारा है। उनके जमीन विवाद चल रहा था। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वो हत्या और हादसे के एंगल पर जांच कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने का इन्तजार है। ये पूरा मामला रहीमाबाद थाना क्षेत्र के जमोलिया गांव का है।

बेटे की हत्या करने वालों को छोड़ूंगा नहीं…

रहीमाबाद के जमोलिया गांव निवासी जगदेव ने बताया कि उनका बेटा राजेश बुधवार सुबह पांच बजे के करीब खेत में पानी लगाने गया था। दोपहर में खेत के पास ही कूड़ादान बनाने वाले लेबरों ने सूचना दी कि राजेश गोयसा में आम के बाग के पास लहूलुहान हालत में पड़ा है। मौके पर जाकर पड़ताल की तो जानकारी हुई कि एक काली चार पहिया गाड़ी से दिलावरनगर निवासी सहीदु की गाड़ी पर दिलावरनगर गोसवा का रामदास और उसका लड़का आया था। इन लोगों ने जमीनी विवाद को लेकर राजेश को लाठी-डंडो से पीटा। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आने से मौत हो गई। पिता का कहना है कि मेरा बेटा गया है, न्याय नहीं हुआ तो हम भी किसी को नहीं छोड़ेंगे।

थाना पुलिस के मुताबिक पीड़ित पक्ष की तहरीर पर हत्या और हदसा दोनों बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *