बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में राम मंदिर और धर्म विशेष पर आपत्तिजनक बयानबाजी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके साथ विवादित वीडियो शूट करने वाले दो और युवकों को पकड़ा गया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है।
युवक का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा था। शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि वायरल वीडियो में युवक राम मंदिर और धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता नजर आ रहा है. वह कहता है- “हम राम मंदिर तोड़ेंगे और फिर से बाबरी मस्जिद बनाएंगे। ” इसके साथ ही युवक ने और भी कई आपत्तिजनक बातें कही हैं। जिसका वीडियो सामने आने के बाद लोगों भड़क उठे। मामले की गंभीरता देख पुलिस ने तुरंत एक्शन मोड में आते हुए आरोपी युवक को उसके दो साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि इससे पहले साल 2017 में भी पहासू के मुस्लिम समुदाय के एक युवक ने विवादित पोस्ट की थी। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद भी यहां गंभीर तनाव की स्थिति बन गई थी। तब यहां पर स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए पीएसी और कई थानों का पुलिस बल तैयान करना पड़ गया था। फिलहाल मौजूदा मामले में पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।