Breaking News

Lucknow में ट्रिपल मर्डर का Video वायरल, एक परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर हत्या

Lucknow में ट्रिपल मर्डर का Video वायरल, एक परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर हत्या

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वारदात लखनऊकी मलिहाबाद कोतवाली के तहत आने वाले मोहम्मद नगर में अंजाम दी गई।

आरोप लल्लन खान पर लगे हैं। मरने वालों में मुनीर अहमद खान उर्फ ताज फरहीन उर्फ फर्रू (55), उसकी पत्नी फरहीन (40) और उसका बेटा हंजला (20) शामिल है। वहीं पुलिस जांच में सामने आया है कि वारदात जमीनी विवाद में अंजाम दी गई। विवादित जमीन की पैमाइश होने वाली थी कि विवाद खून संघर्ष में बदल गया।

पैमाइश करने के दौरान हुआ झगड़ा

मृतकों के परिजनों और आरोपी पक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह लेखपाल विवादित जमीन की पैमाइश करने के लिए गया था। इस दौरान दोनों पक्षों के लोग जुट गए। जुबानी बहसबाजी होने लगी और देखते ही देखते मारपीट हो गई।

इस दौरान लल्लन खां ने अपने चचेरे भाई मुनीर को गोली मार दी। बीच बचाव करने उसकी पत्नी फरहीन और बेटा हंजला खान आए तो लल्लन ने उन्हें भी गोलियां मार दी। इस दौरान मौके पर अफरा तफरी मच गई और लेखपाल भी जान बचाकर भाग गया। भीड़ का फायदा उठाकर लल्लन खां भी मौके से फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *