Breaking News

सावधान ! यहां से यहाँ तक रोड के निर्माण के चलते रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, देखें लिस्ट

सावधान ! यहां से यहाँ तक रोड के निर्माण के चलते रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, देखें लिस्ट

लखनऊ : यदि आप लखनऊ के जाम से राहत पाना चाहते है तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। ग्रीन कॉरिडोर योजना के तहत आईआईएम भिठौली से कुड़ियाघाट तक डिवाईडर रोड का निर्माण किया जा रहा है। जिसको देखते हुए 08 से 29 जनवरी तक आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्जन रहेगा। ऐसे में यदि आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले डायवर्जन व्यवस्था को अच्छे से देख लें। नहीं तो भीषण जाम में फंस सकते हैं और चालानी कार्रवाई हो सकती है।

यातायात डायवर्जन

कुड़ियाघाट से कोई यातायात बन्धे होते हुये घऊघाट की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात कोनेश्वर, बालागंज, ठाकुरगंज होते हुये अपनें गन्तव्य को जा सकेगा।

गऊघाट से कोई यातायात बन्धे होते हुये नहीं जा सकेगा। यह यातायात गऊघाट से बालागंज, ठाकुरगंज, कोनेश्वर होते हुये कुड़ियाघाट की ओर जा सकेगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *