Breaking News

11 वीं स्टूडेंट को मारी गोली! कालेज में चली गोली…

Jaunpur:जौनपुर में दिनदहाड़े कालेज गेट के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने छात्र को गोली मारकर कर मौके से फरार हो गये। 
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।वहीं डाक्टरों ने 
प्राथमिक उपचार के बाद घायल छात्र की हालत गंभीर देख वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।घटना के बाद भारी पुलिस
बल मौके तैनात कर दिया गया है ।चंदवक थाना क्षेत्र के श्री गणेश राय इंटर कालेज गेट के बाहर उस समय हड़कंप मच गया
कि जब 11 वीं छात्र आदर्श सिंह प्री बोर्ड का एग्जाम देकर जैसे कालेज के गेट बाहर निकाल तो सामने से आये बाइक सवार
बदमाशों ने आदर्श सिंह पर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गये।‌ घटना में छात्र आदर्श सिंह को गोली लगने से घायल हो
गया। आनन-फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।दिन दहाड़े गोली काण्ड घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस 
मौके पर पहुंच घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए बदमाशों की सुराग में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें..MLC सुभाष यदुवंश के आवास पर खिलाड़ियों की महफिल…

घटना के पीछे पुलिस के जांच में पता चला कि छात्रों के बीच आपसी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। 
लेकिन जिस तरह से कालेज के पास ऐसी घटनाये हो रही है उससे न सिर्फ कालजे में पढने वाले छात्रो में दहशत का 
माहौल बन गया हैं, बल्कि जौनपुर की कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लग गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *