UP Election 2025: सपा के बागी विधायक अभय प्रताप सिंह और भाजपा के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप उर्फ ख़ब्बू तिवारी की दुश्मनी के तमाम चर्चे तो आपने भी सुने होंगे……अयोध्या में एक पूरब है तो दूसरा पश्चिम…..कभी एक साथ किसी ने नही देखा ख़ब्बू तिवारी और अभय सिंह को……मगर अयोध्या की सबसे हाट सीट मिल्कीपुर में तो गजब हो गया…..एक घाट पर पानी पी रहे है दोनो बाहुबली……ख़ब्बू तिवारी ने ऐलान कर दिया है मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्र भान पासवान पासवान की जीत होने जा रही है……यानी भाजपा को खुल्ला समर्थन है ख़ब्बू भैया का …. वही अब सपा के बागी विधायक अभय प्रताप सिंह भी भाजपा प्रत्याशी चद्र भान पासवान का गाना गा रहे है….योगी सरकार की नीतियों का बखान कर रहे है…..मिल्कीपुर में भाजपा की जीत को पक्की बता रहे है।
आपको बता दे अयोध्या की सबसे चर्चित सीट है गोसाईगंज….साल 2022 में इसी सीट से अभय सिंह सपा के टिकट पर चुनाव जीते है…..अभय सिंह ने ख़ब्बू तिवारी की पत्नी को हराकर जीत हासिल की थी….वही 2017 के विधान सभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर ख़ब्बू तिवारी ने अभय सिंह को हराया था……अभय सिंह और ख़ब्बू तिवारी अपनी अपनी जाति के झंडा दरबार माने जाते है…..गोसाईगंज से सटी सीट मिल्कीपुर है…..इसलिए पंडित वोटरों में। जहां ख़ब्बू तिवारी का प्रभाव है तो वही ठाकुर वोटरों को अभय सिंह प्रभावित करते है …..ठाकुर और ब्राह्मण वोटरों की जुगल जोड़ी कैसे बनी रहे इसके लिए भाजपा ने ख़ब्बू और अभय को एक घाट पर ला दिया है…बाहुबलियो का असर होगा या रिएक्शन ….इसका फैसला तो 8 फ़रवरी को मतगड़ना के बाद होगा…..मगर इस वक्त मिल्कीपुर उपचुनाव में बाहुबलियों के भाजपा के घाट पर सिफ्ट होने की चर्चा तेज है….