Breaking News

Jaunpur News : 15-16 राउंड चली गोली, jaunpur में गैंगवार!

Jaunpur News : यूपी के जौनपुर जनपद में बात बात पर गोली चल रही है…..अभी कॉलेज गेट का गोलिकाण्ड का मुद्दा ठंडा नही हुआ था कि हमलावरों ने सडक पर 15- 16 राउंड गोलियां दाग कर दहशत फैला दी….गोलिकाण्ड में तीन लोग घायल हुए है…..वही वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गये है……दरअसल 15 से 16 राउंड की गोली बारी में BDC सदस्य मनीष कुमार और  सूरज गौतमनिवासी बसीरपुर थाना जफराबाद घायल है…चुनावी रंजिशन में गोली चली है….बताया जा रहा है बीडीसी मनीष इस बार प्रधानी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है…..आरोप है प्रधान रामहित निषाद को मनीष की तैयारी अखर रही है…… जिसकी वजह से प्रधान राम हित निषाद ने गोली कांड को अंजाम दिया…..

फिलहाल मौके पर पहुंची जौनपुर पुलिस ने गोली कांड की पड़ताल शुरु कर दी है…SP सिटी अरविन्द कुमार ने बताया– कि गोली कांड में प्रयुक्त लाइसेंसी असलहे को बरामद कर लिया गया है….तीन आरोपियों की गिरफ्तारिया भी की गयी है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *