Breaking News

civic elections chhattisgarh : भाजपा ने जारी किया अटल विश्वास पत्र.

civic elections chhattisgarh : भाजपा का अटल विश्वास पत्र : स्कूल-कालेजों में मुफ्त वाईफाई, फ्री सेनेटरी नेपकिन और बाजारों में पिक टायलेट बनाने का वादा,रायपुर,भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी का घोषणा पत्र जारी होने वाला है। घोषणा पत्र को अटल विश्वास पत्र नाम दिया गया है। जिसे सीएम विष्णुदेव साय ने जारी किया। इस अवसर सीएम विष्णुदेव साय, प्रदेशाध्यक्ष किरण देव नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, घोषणा पत्र समिति के संयोजक अमर अग्रवाल, सह संयोजक सुनील सोनी सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहेंगे।सभी वादों को करेंगे शत प्रतिशत पूरा- सीएम विष्णुदेव साय,घोषणा पत्र जारी करने के बाद CM विष्णु देव साय ने कहा कि, अटल संकल्प पत्र के सभी वादों को शत प्रतिशत पूरा करेंगे। कांग्रेस ने निकायों में अराजकता फैलाई निकायों को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया। हमारी सरकार में सभी निकाय स्वच्छ और सुन्दर बनेंगे।

तीन हजार मिले सुझाव- अमर अग्रवाल,घोषणा पत्र के संयोजक अमर अग्रवाल ने कहा कि, वादे पूरे कर सकने वाले ही वादे ही शामिल किये गए हैं। साढ़े तीन हज़ार सुझाव हमें मिला। सभी 10 नगर निगमों में पृथक से घोषणा पत्र जारी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *