Mau Accident News: उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ में एक बड़ी घटना हो गई..पूरा मामला मऊ जिले के सरायलंखसी थाना क्षेत्र के ताजोपुर स्थित सिंधी बाबा कुटी के पास का हैं…कार और साईकिल की आपस में भिड़त हो गई..कार चालक के झपकी आने से ये हादसा हुआ हैं..जहां कार चालक साईकिल सवार को टक्कर मारते हुए दीवार से टकराई हैं..हादसे में कार में सवार दूल्हा-दूल्हन के साथ चार लोग घायल हुए हैं..
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची…और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया हैं…घायलों की हालत गंम्भीर होने पर डॉक्टर ने बीएचयू रेफर किया…जहां घायलों का इलाज चल रहा हैं…पुलिस मामले की जांच कर रही हैं…आपको बता दें,कि कार में सवार दुल्हा अरूण,दुल्हन रिया,दुल्हन की बहन खुशबू और ड्राइवर संतोष कुमान घायल हो गए हैं….