Breaking News

बड़ी खबर: टल गई यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा, अब 24 नहीं इस तारीख से होगा पेपर

लखनऊ: महाकुंभ के चलते यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इण्टरमीडियट की परीक्षाएं टाल दी गई है। प्रयागराज और आस पास के जिलों में महाकुंभ के चलते जाम की समस्यां के चलते फैसला लिया गया है। यूपी सरकार की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा प्रयागराज जनपद में महाकुंभ के चलते 24 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा को निरस्त किया जा रहा है। हालांकि अभी नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, संभावना है कल यानी 22 फरवरी 2025 को नई तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा, क्योंकि यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इंटरमीडिएड की बोर्ड परीक्षाएं 3 दिन बाद 24 फरवरी से शुरू हो रही है। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्रों को बता दें कि बाकी का शेड्यूल वैसा ही रहेगा जैसा कि आधिकारिक टाइमटेबल में जारी किया गया था।

बता दें, यूपी बोर्ड परीक्षाओं की निगरानी के लिए इस बार खास व्यवस्थाएं की गई हैं, कंट्रोल रूम से परीक्षा की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी और हर क्लास में 2-2 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। आपको ये भी बता दें कि महाकुंभ के चलते वाराणसी औऱ अयोध्या जैसी धार्मिक नगरियों में भी श्रर्धालुओं का जनसैलाब लगा है, ऐसे में परीक्षा देने वालों को समस्या ना हो इसलिए ये फैसला लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *