Breaking News

पार्लर से तैयार होकर निकला दूल्हा, दूसरे समुदाय के लोगों ने पिटाई कर दी

उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में पार्लर से तैयार होकर बरात घर जा रहे दूल्हे और उसके परिजनों के साथ दूसरे समुदाय के लोगों ने जमकर मारपीट की। झगडे की सूचना पर दोनों समुदाय के लोग एकत्रित हो गए। मामला तनावपूर्ण होने पर पुलिस ने सर्किल के दो अन्य थानों से फोर्स बुला ली। एसडीएम भी पहुंच गए। उन्होंने दोनों पक्षों को समझा कर शांत किया गया। दूल्हा पक्ष ने हिंदू संगठनों के साथ थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की।

गांव रामनगर निवासी रवि गुप्ता ने बताया कि उसके भाई मुकुल गुप्ता की शनिवार को शादी थी। बिसौली निवासी कन्या पक्ष के लोगों ने आंवला के एक बरातघर में विवाह कार्यक्रम आयोजित किया था। जहा बे अपने भाई मुकुल दूल्हे को लेकर घेर अन्नू खां मोहल्ले के एक पार्लर में गए थे। तैयार होने के बाद वहां से बरातघर जाने के दौरान रात करीब 9 बजे स्टेट बैंक चौराहे के पास पक्का कटरा निवासी दूसरे समुदाय के लोगों ने उनकी कार रोक ली और गालियां देनी शुरू कर दिया। विरोध करने पर उन लोगों ने उनके ऊपर फायर किया और लात-घूंसों से हमला कर दिया। इसी बीच कार में बैठे अन्य लोग डर से वहां से भाग गए।

वहां मौजूद लोगों ने उनके भांजे अमन गुप्ता को पकड़ लिया और उसे बेरहमी से मारा पीटा। आरोपियों ने एक सोने की चेन भी छीन ली। रवि गुप्ता ने पुलिस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

वही सीओ नितिन कुमार ने बताया कि कार के आगे बाइक खड़ी होने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।मौके पर पुलिस बल ने स्थिति नियंत्रित कर ली। तहरीर मिली है। कार्रवाई की जा रही है। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *