Breaking News

सिद्धार्थनगर में दिल दहलाने वाली वारदात, शख्स ने भतीजे का किया काम तमाम

सिद्धार्थनगर जनपद में एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, दरअसल एक शख्स ने अपने भतीजे को लाठी- डंडे जमकर पीटा। जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पूरा मामला जिले के सदर थानाक्षेत्र के रेहरा गाँव का है जहाँ पर जमीनी विवाद को लेकर देर रात चाचा (बड़े पिता) ने कहा-सुनी को लेकर भतीजे आदर्श मिश्रा जमकर पीटा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद परिजनों को सूचना हुई और वह सभी घायल आदर्श को मेडिकल कॉलेज के इमरजेन्सी वार्ड पहुचाया जहाँ पर इलाज के दौरान आदर्श की मौत हो गई।

वहीं घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और तहरीर देकर मामले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की वहीं घटना को लेकर मृतक युवक आदर्श के पिता महेंद्र मिश्रा ने पूरे घटना क्रम को बताया और अपने बेटे के मौत का ज़िम्मेदार सिस्टम को ठहराया और कहा कि अगर सिस्टम चाहता तो मामले को समय से निस्तारण करते तो यह घटना नही होती। वहीं इस मामलें में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि घटना में संलिप्त तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *