लखनऊ: योगी सरकार की नजरें राजधानी लखनऊ में संचालित सेक्सोलॉजिस्ट क्लिनिक पर टेढ़ी हो गई हैं, शासन के निर्देश पर ड्रग्स विभाग की टीम ने लखनऊ के पांच सेक्सोलॉजिस्ट क्लीनिकों पर छापा मारा। इनमें डॉ. एसके जैन, डॉ एके जैन, डॉ पीके जैन क्लिनिक, राणा डिस्पेंसरी, डॉ. ताज क्लिनिक शामिल हैं। यहां आयुर्वेदिक दवाओं में एलोपैथिक स्टेरॉयड मिलाए जा रहे थे। जांच के दौरान पाया गया कि ये क्लिनिक खतरनाक स्टेरॉयड और मिलावटी दवाएं बेच रहे थे।
वहीं सपा सेंट्रल विधायक रविदास मेहरोत्रा का कहना है कि सेक्सोलॉजिस्ट क्लिनिक लोगों को ठग रहे हैं, चौराहों पर अश्लील पोस्टर से महिलाएं शर्मसार होती हैं, ठगने वाले सेक्सोलॉजिस्ट क्लिनिक पर प्रभावी कार्यवाही करनी चाहिए।
फिलहाल नमूने एकत्र कर भेज दिए गए हैं, रिपोर्ट आने के बाद औषधि विभाग की टीम आगे की कार्यवाही करेगी, अब लोगों को गलत दवा देकर सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले सेक्सोलॉजिस्ट क्लिनिक पर कार्यवाही का इंतजार है, कुछ ऐसे भी क्लीनिक हैं जो प्रचार प्रसार कर मरीजों को आकर्षित कर उनके साथ ठगी करते हैं।