Breaking News

बुंदेलखंड में भी चन्द्रशेखर पर हमले को लेकर प्रदर्शन, महोबा में कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश के महोबा में आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी ने सड़क पर उतरकर चंद्रशेखर रावण पर हुए जानलेवा हमले को लेकर नाराजगी जताई और प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर पार्क से तहसील तक नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। जिसमें मथुरा में दलित बारात में हुई मारपीट के आरोपियों पर कार्यवाही के अलावा आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना संसद को जेड प्लस सुरक्षा दिए जाने की भी मांग की गई।

आपको बता दें कि भीम आर्मी के प्रदेश संगठन सचिव आकाश रावण के नेतृत्व में इकट्ठा हुए कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर पार्क में इकट्ठा होकर जमकर नारेबाजी की। दलितों और मुसलमान पर बढ़ रहे अत्याचार को लेकर आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी में आक्रोश बढ़ रहा है। खासकर मथुरा में दलित बारात पर दबंगों द्वारा की गई मारपीट के अलावा दुल्हन बनी समाज की दो युवतियों के साथ भी मारपीट कर अभद्रता की गई थी। इस मामले को लेकर दलित समाज के लोग खासे नाराज है। यही वजह है कि भीम आर्मी के बैनर तले इकट्ठा हुए कार्यकर्ताओं ने मामले को उठाते हुए आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा इस मामले को लेकर मथुरा पहुंचे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर रावण पर हुए हमले को लेकर भी आक्रोश जताया गया।कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब हमारी राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष और सांसद पर इस तरीके से हमला हो रहा है तो फिर आम दलित समाज के लोगों के साथ किस प्रकार घटनाएं हो रही हैं इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यकर्ताओं ने इस बाबत कार्यवाही मांग की। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण को जेड प्लस सुरक्षा दिए जाने की भी मांग की गई है। एक ज्ञापन इस बाबत राष्ट्रपति को संबोधित एसडीएम को सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *