यूपी के जौनपुर की पुलिस अपने कारनामों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। आज जौनपुर पुलिस का एसपी आवास के ठीक सामने बदसलूकी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोप हैं कि पुलिस कर्मी के घर का सामान न पहुंचाने पर पुलिस कर्मी ने खाकी का रौब झाड़ते हुए पिकअप चालक का मोबाइल व उसकी वाहन की चाभी छीन लिया। पिकअप चालक ने पुलिस की रवैया विरोध करते हुए एसपी कार्यालय के हंगामा खड़ा किया तो जौनपुर पुलिस की करनामा उजागर होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पूरे में पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दे दिया है।
वायरल वीडियो जौनपुर पुलिस अधीक्षक के आवास के ठीक सामने का बताया जा रहा है। आरोप है कि एक पिकअप चालक से पुलिस कर्मी ने अपने आवास पर घर का सामना पहुंचाने के लिए कहा तो पिकअप चालक ने एक जरूरी कार्य के कारण उनका सामान न पहुंचाने के लिए कहा तो इतने में वर्दी का रौब झाड़ते हुए पुलिस कर्मी ने चालक की मोबाइल व गाड़ी की चाबी छीन लिया।पिकअप चालक ने पुलिस की रवैया विरोध करते हुए एसपी कार्यालय के हंगामा खड़ा किया तो मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गया। पिकअप चालक का आरोप व हंगामा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद वर्मा ने जांच आदेश दे दिया है।