उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना क्षेत्र के रामतलैया में एक युवती ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसको लेकर परिवार वालों में काफी विवाद हुआ लेकिन बाद में परिजन मान गए थे। पिछले दो दिन से प्रेमी ने प्रेमिका का फोन नहीं उठाया था और आज प्रेमी प्रेमिका के घर मिलने आया था। जिसके बाद दोनों में विवाद हुआ और प्रेमिका फांसी के फंदे पर झूल गई।जैसे ही इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो परिजन ज़िंदगी की आस में युवती को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। घटना के कारणों को जांच की जा रही है।
मृतका ने मझोला थाना क्षेत्र के एकता बिहार कॉलोनी के रहने वाले आकाश के साथ प्रेम विवाह करने का फैसला किया था जिसके बाद युवती के परिजनों ने भी शादी के लिए हामी भर दी थी। पिछले 3 दिन से आकाश अपने घर के कार्यक्रम में व्यस्त था जिस कारण युवती का फोन नहीं उठा पाया। और आज युवती से मिलने घर आया था।फिर दोनों में कहासुनी हुई थी। जिसके बाद युवती ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्रेमिका की मौत की खबर मिलते ही प्रेमी आकाश ने भी आत्मघाती कदम उठाते हुए फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।मिली जानकारी के मुताबिक आकाश(22) पुत्र गुड्डू शर्मा डीजे बजाने का काम करता था। परिवार में दो बहन ज्योति व रश्मि है जिसमें बड़ी बहन ज्योति की शादी हो चुकी हैं। प्रेमी युगल के इस आत्मघाती कदम से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है, फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के भेज दिया है।