Breaking News

Sultanpur: कब्र से निकली लाश देगी गवाही, ईद से पहले लापता नाबालिग का शव बरामद

सुल्तानपुर: कानपुर से पिछले साल ईद से पहले लापता हुई 17 वर्षीय नाबालिग का शव सुल्तानपुर के ईदगाह कब्रिस्तान से बरामद किया गया। परिजनों की अपील पर अदालत के आदेश और जिलाधिकारी के निर्देश पर कब्र खोदी गई, जहां से छह महीने पुरानी लाश निकली। शव काफी हद तक सड़ चुका था, जिससे परिजन उसकी पहचान नहीं कर सके। अब डीएनए टेस्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी।

क्या है पूरा मामला?
कानपुर के कर्नलगंज क्षेत्र से 13 अप्रैल 2024 को 17 वर्षीय नाबालिग फिज़ा (काल्पनिक नाम) लापता हो गई थी। परिवारवालों ने उसे काफी तलाशा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। थक हारकर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 14 अप्रैल को कर्नलगंज थाने में अपहरण का मामला दर्ज हुआ, जिसमें कानपुर निवासी समीर (आरोपी) का नाम सामने आया।

करीब 10 महीने की जांच के बाद पुलिस को पता चला कि समीर नाबालिग को सुल्तानपुर ले गया था। फरवरी 2025 में पुलिस ने सुल्तानपुर से समीर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया। पूछताछ में समीर ने कबूल किया कि फिज़ा की मौत अक्टूबर 2024 में ही हो गई थी और उसने शव को सुल्तानपुर के ईदगाह कब्रिस्तान में दफना दिया था।

कोर्ट के आदेश पर कब्र से निकाला गया शव
फिज़ा के माता-पिता ने अदालत से अपील की कि शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया जाए, जिससे मौत की सच्चाई सामने आ सके। कोर्ट के आदेश पर जिलाधिकारी सुल्तानपुर के निर्देशानुसार कब्र खुदवाई गई और शव बाहर निकाला गया। शव की हालत इतनी खराब थी कि परिजनों ने पहचानने से इनकार कर दिया।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच अधिकारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि आरोपी समीर के बयान के आधार पर शव को बरामद किया गया है और आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम व डीएनए रिपोर्ट आने के बाद होगी।

परिजनों को इंसाफ की उम्मीद
फिज़ा के माता-पिता को अब डीएनए रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे साफ होगा कि शव उनकी बेटी का है या नहीं। वहीं, पुलिस इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। परिजन ईद से पहले अपनी बेटी के लिए न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *