Breaking News

MLA से कम नही सफाई कर्मी का भौकाल! जेब में अफसर , चुटकी में सरकारी नौकरी

यूपी के सुल्तानपुर जनपद का सफाई कर्मी विजय पाल चुटकी बजाकर सरकारी नौकरियां दिलवाता था….विकास भवन सुल्तानपुर से लेकर राजधानी लखनऊ तक सफाई कर्मी का गोरख धंधा चल रहा था……मगर एक चूक ने सरकारी सिस्टम के काले कारनामों का पर्दाफांस कर दिया….सैकड़ों कॉल रिकार्डिंग सफाई कर्मी की मोबाइल से बरामद की गयी है……. सीडीओ सुल्तानपुरअंकुर कौशिक सफाई कर्मी की जादूगरी को देख कर हैरान है……फिलहाल सुल्तानपुर में इजुकेटर की भर्ती को निरस्त्र कर दिया गया है ……सफाई कर्मी विजय पाल और आउट सोर्स एजेंसी मालिक पवन सिंह पर मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है….

जी हां करोड़पति सफाईकर्मी विजय पाल का भंडाफोड़ तब हुआ जब वो 80 हजार से लेकर एक लाख रुपये में इजुकेटर की नौकरी बेंच रहा था……160 पदो वाली इजुकेटर भर्ती का स्टाकिस्ट बन गया था विजय पाल……….टारगेट था 160 इजुकेटर की भर्ती में 2 करोड़ की वसूली का……वैसे तो वो पंचायत विभाग का सफाई कर्मचारी था मगर बेसिक शिक्षा महकमे ने सफाई कर्मी की तूती बोलती थी….. तमाम बेसिक शिक्षा परियोजनाओं के डीसी सफाई कर्मी के हुक्म के गुलाम थे…….ऐसी चर्चा है की BSA सुल्तानपुर से भी सफाई कर्मी की पक्की यारी थी…….मगर वक्त से पहले गोरख धंधे का भंडा फूट गया ….गोरख धंधे कीभनक लगते ही सीडीओ सुल्तानपुर अंकुर कौशिक ने कानूनी चाबुक चला दिया…….पता चला है CDO सुल्तानपुर अंकुर कौशिक ने पहले सफाई कर्मी का मोबाइल जब्त करवाया उसके बाद मोबाइल का डाटा खंगलवाया …..इस दौरान जो सामने आया उसे देख कर अफसरों को ठंड के मौसम में पसीना आ गया……क्योकि गुनाहों के ऑडिओ और वीडियो से मोबाइल में भरा पड़ा था……हजारों ऑडिओ क्लिप देख सबके होश उड़ गए……इजुकेटर भर्ती की आउट सोर्स एजेंसी मालिक पवन सिंह और सफाई कर्मी विजय पाल के बीच वार्तालाप की कई ऑडिओ क्लिप भी मिली…….ऑडिओ क्लिप सुनने के बाद CDO सुल्तानपुर को ये समझने में देर न लगी की इजुकेटर भर्ती काअसली माजरा क्या है…..फिर क्या था आनन फानन BSA दफ़्तर के MIS डीसी इमरान को बुलाकर मुकदमा दर्ज करवाया गया……..सफाई कर्मी विजय पाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया……यही नही भर्ती का टेंडर भी निरस्त किया गया…..मुकदमा भी दर्ज करवाया गया….धड़ा धड़ फैसले लिए गए……मगर अब भी असल सवाल बरकरार है…..सफाई कर्मी विजय पाल के सरदार कौन है……किसका किसका ऑडिओ क्लिप मिला है……

सरकारी सिस्टम में गोरख धंधे की जड़े कितनी गहरी है…….क्या गुनहगारों के चेहरों से सराफत का नकाब कब उतरेगा……….या फिर हमेशा की तरह इस बार भी गुनाहों का राज दफन रह जायेगा……फिलहाल Nttv भारत ने सफाई कर्मी विजय पाल को लेकर गहराई से पड़ताल की तो चौकाने वाले राज सामने आए……पता चला कि सफाई कर्मीसुल्तानपुर सिटी से सटे लोहरामऊ इलाके का रहने वाला है…….लोहरामऊ सुल्तानपुर से लेकर लखनऊ तक सफाई कर्मी के कई मकान है……कहने को विजय पाल सफाई कर्मी है लेकिन भौकाल है विधायक वाला……..अफसर तो उसकी जेब में रहते है………क्योकि वो हर मर्ज के इलाज का हुनर भी रखता है……. गुनाहों के सबूत रखने का भी शौकीन था……मगर इसी शौक ने सफाई कर्मी को कानूनी फंदे में फंसा दिया…..अब देखना होगा कि सफाई कर्मी के गुनाहों की कितनी करतूत बाहर आती है…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *