Breaking News

सीओ अनुज चौधरी का विवादित बयान..रामगोपाल बोले सत्ता बदलने दो जेल में रहेंगे

चर्चित सीओ अनुज चौधरी का विवादित बयान सियासत की सुर्खियों में है। अनुज चौधरी कै बयानों से साफ है कि वह खाकी वर्दी में ही खुद को सबसे बड़ा भगवाधारी औऱ हिंदू हृदय सम्राट घोषित करना चाहते है लेकिन प्रोफेसर रामगोपाल ने सीओ अनुज चौधरी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। रामगोपाल ने ना सिर्फ खुले तौर पर अनुज चौधरी को संभल दंगे का दोषी बता डाला वहीं ये भी संदेश दे दिया की व्यवस्था यानि सरकार बदली तो ऐसे लोग जेल में होंगे।

दरअसल होली साल में एक बार आती है, जुमा 52 बार, जिन मुस्लिमों को से रंगों दिक्कत घर से ना निकले ये बयान देकर संभल सीओ अनुज चौधरी फिर से सुर्खियों में आ गए। अपने एक्शन और बयान को लेकर चर्चा में रहने वाले सीओ अनुज चौधरी का ये बयान विवादों में आ गया है। सीओ साहब बात तो शांति की कर रहे है…लेकिन उनका लहजा कितना शांत है कोई भी समझ सकता है। बिना लाग लपेट..पुलिस की जिम्मेदारी छोड़ सीओं होली एक बार और जुमा 52 बार आने की दुहाई दे रहे है और जिस शांति व्यवस्था को कायम रखने की जिम्मेदारी उनके ऊपर है उसे वह मुस्लिमों पर थोप रहे है। इस बयान के पलटवार पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते लिखा जिन अधिकारियों को होली और ईद के गले मिलने में एकरूपता देखनी चाहिए अगर वो नकारत्मक बात करेंगे तो भेदकारी भाजपा के राज में सौहार्द की रक्षा कैसे होगी। वहीं अनुज चौधरी के विवादित बयान पर सपा महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल फायर दिखे और बोले जिस सीओ ने संभल में दंगे कराए उससे उम्मीद क्या करोगे…व्यवस्था बदली तो ऐसे लोग जेल में रहेंगे।

आपको बता दें की आजम से पंगा लेने और संभल बवाल से चर्चा में आए अुनज चौधरी को लेकर चर्चा है कि वह खिलाड़ी से अधिकारी बने है और अब खुली बैंटिग कर 2027 में सियासी ताल ठोकने की तैयारी कर रहे है। भाजपा से टिकट लेकर वह अभ अधिकारी से माननीय बनने के प्लान में है। फिलहाल अनुज चौधरी का बयान सुर्खियों में है औऱ सियासत का बड़ा मुद्दा बना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *