लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी चुनावों से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज़ होती जा रही है। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा चुनावी दांव चलते हुए कांवड़ यात्रा को लेकर एक अहम घोषणा की है। उन्होंने वादा किया है कि अगर राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो पूरे प्रदेश में ‘कांवड़ कॉरिडोर’ का निर्माण कराया जाएगा।
कांवड़ यात्रा को मिला धार्मिक सम्मान
अखिलेश यादव ने कहा, “कांवड़ यात्रा आस्था से जुड़ा विषय है और श्रद्धालुओं की सुविधा हमारी प्राथमिकता होगी।” उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार बनने पर यात्रा मार्ग को व्यवस्थित, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाया जाएगा। यह बयान ऐसे समय में आया है जब यूपी सरकार कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुटी है, और राज्य का प्रशासन हाई अलर्ट पर है। अखिलेश ने भारतीय जनता पार्टी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि “भाजपा सिर्फ प्रचार करती है और फोटो खिंचवाने में व्यस्त रहती है, जबकि सपा असली विकास और सुरक्षा की योजनाएं बनाती है।” उन्होंने दावा किया कि कांवड़ यात्रा के नाम पर मौजूदा सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है, जबकि सपा सरकार इसे व्यवस्थित रूप देगी।
चुनावी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा बयान
राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो अखिलेश यादव का यह बयान हिंदू मतदाताओं को साधने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। योगी सरकार पहले ही हेलीकॉप्टर से कांवड़ मार्गों का निरीक्षण कर चुकी है, और ऐसे में अखिलेश का कांवड़ कॉरिडोर वादा चुनावी बहस का केंद्र बन गया है।