Breaking News

जौनपुर में लिव-इन पार्टनर बना कातिल, विधवा प्रेमिका की चाकू मारकर की हत्या

जौनपुर में लिव-इन पार्टनर बना कातिल, विधवा प्रेमिका की चाकू मारकर की हत्या

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक विधवा महिला की उसके प्रेमी ने चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। यह सनसनीखेज वारदात शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बल्लोच टोला की है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।

मृतका की पहचान शकीमुन निशा उर्फ सीमा के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय शहाबुद्दीन की पत्नी थीं। पति की मौत के बाद वह मोहल्ले में अकेली रह रही थीं। कुछ समय पहले सीमा का प्रेम संबंध उसी मोहल्ले में किराए पर रहने वाले रुस्तम निवासी बरदह, आजमगढ़ से हो गया था। दोनों एक साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।

स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे, लेकिन फिर सुलह भी हो जाया करती थी। घटना वाले दिन भी दोनों में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गई। गुस्से में आकर रुस्तम ने चाकू से सीमा पर हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया।

परिजन घायल महिला को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया मृतका के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने रुस्तम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है और जौनपुर पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *