Breaking News

बागपत में दहेज उत्पीड़न का दिल दहला देने वाला मामला, विवाहिता ने हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या

बागपत में दहेज उत्पीड़न का दिल दहला देने वाला मामला, विवाहिता ने हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रठौड़ा गांव से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां 28 वर्षीय विवाहिता मनीषा ने ससुरालियों के अत्याचार और पति से तलाक की प्रक्रिया से आहत होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। आत्महत्या से पहले मनीषा ने अपने हाथ-पैरों पर सुसाइड नोट लिखते हुए पति और ससुराल पक्ष को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया।

मनीषा की शादी वर्ष 2023 में गाजियाबाद के सिद्धिपुर निवासी कुंदन से हुई थी। कुछ ही महीनों बाद से दहेज को लेकर ससुराल वालों ने मनीषा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। हालात इतने बिगड़ गए कि वर्ष 2024 में उसके पिता तेजवीर सिंह उसे मायके ले आए। वह पिछले एक साल से वहीं रह रही थी।

परिजनों के अनुसार, तीन दिन पहले ससुराल पक्ष के करीब 20–25 लोग गांव में आए थे और तलाक को लेकर बातचीत हुई। मनीषा ने साफ कर दिया था कि जब तक उसका सामान वापस नहीं किया जाएगा, वह तलाक के कागजों पर हस्ताक्षर नहीं करेगी। तभी से वह गहरे मानसिक तनाव में थी।

मंगलवार रात सभी के सो जाने के बाद मनीषा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। सुबह परिजनों ने उसे मृत अवस्था में पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एडिशनल एसपी एनपी सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *