गाजियाबाद। सावन का पवित्र महीना शुरू होते ही धार्मिक आस्थाओं को लेकर देशभर में चर्चाएं तेज हो गई हैं। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक बहस छेड़ दी है। मंगलवार को ‘हिंदू रक्षा दल’ के कार्यकर्ताओं ने वसुंधरा क्षेत्र में KFC और Nazeer Foods जैसे नॉनवेज रेस्टोरेंट्स में घुसकर जबरदस्त प्रदर्शन किया।
करीब दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने भगवा झंडे लेकर पहले KFC रेस्टोरेंट में प्रवेश किया। अंदर मौजूद ग्राहकों और स्टाफ के सामने नारेबाजी की गई— “जय श्रीराम”, “सावन में मांस नहीं चलेगा”। प्रदर्शनकारियों ने रेस्टोरेंट के स्टाफ को धमकाया और कहा कि सावन महीने में मांसाहार धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। एक महिला कर्मचारी उन्हें शांत करने की कोशिश करती रही, मगर उन्होंने शटर जबरन बंद करा दिया।
इसी तरह का विरोध पास ही स्थित Nazeer Foods में भी देखने को मिला, जहां कार्यकर्ताओं ने यही मांग दोहराई और नारेबाजी करते हुए वीडियो भी शूट किया। वायरल वीडियो में एक युवक कहता दिख रहा है— “ये हिंदुस्तान है, यहां जो हिंदू चाहेगा वही होगा।” सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। कई लोग इसे धार्मिक असहिष्णुता बता रहे हैं तो कुछ इसे आस्था के सम्मान से जोड़ रहे हैं। गाजियाबाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए थाना इंदिरापुरम में केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। फिलहाल स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। KFC प्रबंधन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।