लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रक्षाबंधन 2025 के अवसर पर महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने ऐलान किया है कि 8 अगस्त सुबह 6 बजे से 10 अगस्त रात 12 बजे तक यूपी रोडवेज (UPSRTC) और नगरीय बस सेवाओं में महिलाओं को पूरी तरह से मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। इस फैसले का उद्देश्य है कि महिलाएं बिना किसी आर्थिक बाधा के अपने भाइयों से मिल सकें और रक्षाबंधन का पर्व पूरे उल्लास के साथ मना सकें।
यह सुविधा पूरे उत्तर प्रदेश में लागू की जाएगी और इसका लाभ सभी उम्र की महिलाएं ले सकेंगी। परिवहन विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस अवधि में कोई किराया नहीं लिया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी इसी तरह की योजना लागू की गई थी, जिसे जनता से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी।
मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को रक्षाबंधन और जन्माष्टमी पर्व को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा, स्वच्छता, भीड़ नियंत्रण, और ड्रोन निगरानी जैसे पुख्ता इंतज़ाम करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, ‘हर घर तिरंगा’ अभियान, कानून व्यवस्था, और जनप्रतिनिधियों से प्रशासनिक समन्वय पर भी खास चर्चा की गई।
सरकार का यह कदम सिर्फ एक यात्रा सुविधा नहीं, बल्कि नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रभावी पहल माना जा रहा है। इससे महिलाएं न केवल सुरक्षित और सम्मानजनक यात्रा कर सकेंगी, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों को भी बेहतर ढंग से निभा पाएंगी।