लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को जनेश्वर मिश्र की जयंती के मौके पर लखनऊ स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने यूपी की योगी सरकार पर तीखा हमला बोला और PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) पाठशाला को लेकर सरकार की कार्रवाई पर कड़ा ऐतराज जताया।
अखिलेश ने कहा, “सरकार ने खुद माना है कि उसने कई स्कूल बंद कर दिए हैं और कई का विलय कर दिया गया है। अब जब समाजवादी कार्यकर्ता बच्चों को पढ़ा रहे हैं, तो पुलिस भेजकर उन्हें डराया जा रहा है। जब तक स्कूलों में शिक्षक और प्रधानाचार्य नियुक्त नहीं किए जाते, तब तक PDA पाठशाला जारी रहेगी।”
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “अंग्रेजों ने भी पढ़ाई के लिए कभी FIR नहीं लिखवाई, लेकिन यह सरकार शिक्षकों की जगह पुलिस भेज रही है।” उन्होंने सीएम योगी को खुद स्कूलों की हालत देखने की सलाह दी और याद दिलाया कि लखनऊ में ही एक पाठशाला की छत गिर गई थी, जिससे बच्चे घायल हुए थे।
भाजपा पर हमला – कौन है सबसे बड़ा माफिया?
अखिलेश ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा, “यूपी का सबसे बड़ा माफिया कौन है, यह जनता जानती है। भाजपा ने लखनऊ के तालाबों और वेटलैंड्स पर कब्जा कर लिया है। जो लोग दूसरों पर आरोप लगाते हैं, उनके खुद अंडरवर्ल्ड से रिश्ते हैं।”
बाढ़ संकट और स्मार्ट सिटी की हकीकत
प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर जैसे शहरों में हजारों करोड़ रुपये खर्च होने के बावजूद हालात बदहाल हैं। “बाढ़ में लोग फंसे हैं, बच्चों को स्कूल जाना मुश्किल है, शौचालय और पीने का पानी तक नहीं है। यही है स्मार्ट सिटी की सच्चाई!” – अखिलेश यादव
विदेश नीति पर तंज
केंद्र की विदेश नीति पर निशाना साधते हुए अखिलेश बोले – “अमेरिका से व्यापार संकट बढ़ रहा है। क्या विदेश नीति विदेश घूमने चली गई है?”
जाति-धर्म आधारित कार्रवाई पर नाराजगी
अखिलेश ने यादव और मुस्लिमों के खिलाफ अवैध कब्जे हटाने के निर्देश को संविधान विरोधी बताया और कोर्ट जाने की बात कही। “अगर कब्जा अवैध है, तो जाति-धर्म देखकर कार्रवाई क्यों?” उन्होंने यह भी कहा कि जितना PDA को दबाया जाएगा, उतनी ही उसकी एकता मजबूत होगी।