नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर लाल किले के प्राचीर से कई घोषणाऐ की। प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओ को सम्बोधित करते हुए लाल किले से कहा की आज के ही दिन मेरे देश के युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपये की योजना हम लागू कर रहे हैं। आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू हो रही है। इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओ को 15 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। कंपनियों को भी जो ज्यादा रोजगार जुटाएगा, उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह योजना करीब 3.5 करोड़ नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर बनाएगी। यह योजना 15 अगस्त 2025 से लागू हो गई है।
फायदा कैसे मिले ?
भारत सरकार युवाओ को 15000 रु की आर्थिक लाभ तब ही मिल पायेगा जब आप EPFO में पहली बार रजिस्टर होकर नौकरी कर रहे हैं यह राशि दो बार में मिलेगी, पहली किस्त छह महीने नौकरी करने के बाद और दूसरी किस्त, 13 महीने पूरा करने और वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के बाद। अगर कोई कंपनी नए लोगों को नौकरी देती है, तो उसे 3,000 रुपये प्रति कर्मचारी प्रति माह तक का इंसेंटिव मिलेगा। मेनुफेक्चरिंग क्षेत्र में यह लाभ तीसरे और चौथे साल तक मिल सकता है।