वाराणसी: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगो में काफी हर्सोउल्लाश दिख रहा है शहर हो चाहे गांव हो गली हो या चौराहा हर जगह को सजाया और रंगबिरंगी लाइट से गुरुवार की शाम से ही सरकारी इमारतों पर तिरंगा रौनक बिखरने लगी थी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में वहा के पुजारी ने देश के लिए विशेष पूजा पाठ और अनुष्ठान किये। इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाबा काशी विश्वनाथ का तिरंगा श्रृंगार किया गया। इस मनोहारी शृंगार का दर्शन कर भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। पूरा परिसर हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठा।
तिरंगा लहराया गया बाबा विश्वनाथ मंदिर में
स्वतंत्रता दिवस का यह पावन पर्व समस्त देशवाशियो को एकजुट होकर देश की एकता, अखंडता और विकास के पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा देता है। 79 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर भगवान का तिरंगा शृंगार किया गया, जिसमें केसरिया, श्वेत और हरे पुष्पों से अलंकृत शृंगार द्वारा राष्ट्रध्वज की आभा प्रस्तुत की गई। आरती के साथ विशेष देशकल्याण की प्रार्थना संपन्न की गई।स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। बाबा श्री काशी विश्वनाथ की मंगला आरती से हुई।