लखनऊ। आज पूरे देश में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ से भारतीय जनता पार्टी (BJP) और संघ परिवार पर सीधा हमला बोला।
लाल किले के संबोधन पर प्रतिक्रिया
अखिलेश यादव ने लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस संबोधन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा का जब पहला अधिवेशन हुआ था, तब यह तय किया गया था कि पार्टी धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी रास्ता अपनाएगी। लेकिन आज संघ परिवार का रास्ता धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया, “ये लोग मुंह से स्वदेशी की बात करते हैं, लेकिन मन से विदेशी सोच रखते हैं।”
जनेश्वर मिश्र पार्क में राष्ट्रभक्ति का संदेश
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अखिलेश यादव जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचे और वहां मौजूद लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे पूर्वजों के बलिदान को याद करने का दिन है, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए प्राणों की आहुति दी।
देश को आगे बढ़ाने का संकल्प
अखिलेश यादव ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ जश्न मनाने का दिन नहीं है, बल्कि यह संकल्प लेने का अवसर भी है। हमें हर क्षेत्र में दुनिया से मुकाबला करके भारत को आगे ले जाना होगा