लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासियो को बधाई दी और कहा की व्यापक जनहित में ही देशहित निहित व समाहित है। उन्होंने कहा की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जो भारत के ऊपर टैरिफ लगाया है अमेरिका को पुनः महान बनाने’ की प्रतिज्ञा के तहत मनमाने व्यापार टैरिफ नीति को बलपूर्वक लागू करने से भारत में भी इसका आर्थिक प्रभाव होगा। अमेरिका से दोस्ती महंगी पड़ने के बाद अपने देश का व्यापार व भरोसा किसी एक देश पर केन्द्रित ना हो, तो बेहतर होगा।
बसपा सुप्रीमो ने कहा की देश का तभी विकास होगा जब समग्र व जनहितैषी विकास तभी संभव है, जब देश हर प्रकार की अव्यवस्था, साम्प्रदायिकता, जातिवाद, भाषाई तनाव व हिंसा आदि से मुक्त हो,सरकार गरीब विरोधी पूँजीपति और धन्नासेठो के समर्थन में नीति के कारण इन वर्गों के लोगों का जीवन बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, तनावपूर्ण जीवन आदि के कारण बदहाल है। मायावती ने आगे कहा की सरकार को इतने प्रति जरुरी जबाबदेही तय करनी चाहिए। भारत सरकार को कृषि की तरह ही अन्य विभिन्न क्षेत्रों में भी आत्मनिर्भरता पर दीर्घकालीन नीति बनाकर कार्य करने की जरूरत है, जिससे देश की अपार श्रम व आईटी सेक्टर की शक्ति को बढ़ावा मिल सकता है।