मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शुक्रवार रात 11 बजे बेटी रिम्सा के 14वें जन्मदिन के जश्न के दौरान पिता अब्दुल की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। विवाद डीजे पर गानों की आवाज को लेकर हुआ। पड़ोसी अय्यूब और उसके साथी अब्दुल के घर पहुंचे और हिंसा शुरू कर दी। अब्दुल को गंभीर चोटें आईं और जिला अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
भीड़ ने आरोपी शाहिद को पकड़ लिया और जमकर पीटा। थाना पुलिस ने शाहिद और बब्बा को हिरासत में लिया। मुख्य आरोपी अय्यूब समेत पांच अन्य अभी फरार हैं।
अब्दुल मछेरान इलाके में रेहड़ी लगाकर परिवार का गुजारा करते थे। पत्नी और तीन बेटियों के साथ रहते थे। बेटी रिम्सा मदरसे में पढ़ती हैं। जन्मदिन पर परिवार ने घर पर पार्टी रखी थी और म्यूजिक सिस्टम किराए पर लिया। इस दौरान पड़ोसी अय्यूब ने डीजे की आवाज तेज कर दी, जिससे कहासुनी हुई और हमला हो गया।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष परिचित हैं और विवाद डीजे की आवाज को लेकर हुआ। मामले की जांच चल रही है। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।