Breaking News

वृंदावन के केशी घाट पर DM का मानवीय रूप! भिखारी संग बैठकर की बातचीत, वीडियो वायरल

वृंदावन के केशी घाट पर DM का मानवीय रूप! भिखारी संग बैठकर की बातचीत, वीडियो वायरल

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में जिलाधिकारी (DM) चंद्र प्रकाश सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। यह वीडियो वृंदावन के केशी घाट का है, जहां डीएम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी नजर घाट किनारे बैठे एक बुजुर्ग भिखारी पर पड़ी। सामान्यत: ऐसे हालात में प्रशासनिक अधिकारी उन्हें बेगर हाउस भेजने का निर्देश देते हैं, लेकिन डीएम का व्यवहार इससे बिल्कुल अलग रहा।

डीएम चंद्र प्रकाश सिंह भिखारी के पास जमीन पर बैठ गए और उससे आत्मीयता से बातचीत शुरू की। उन्होंने भिखारी से उसका नाम, पृष्ठभूमि और वृंदावन में रहने की वजह पूछी। बातचीत के दौरान डीएम ने कहा – “बाबा, भीख मांगना छोड़ दीजिए। अगर कुछ मांगना है, तो भगवान से मांगिए।” इतना ही नहीं, बातचीत के अंत में उन्होंने भिखारी के सामने हाथ जोड़कर सम्मान भी प्रकट किया। यह संवेदनशील व्यवहार अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

बाढ़ निरीक्षण के दौरान हुआ मानवीय पल

मथुरा में यमुना नदी के उफान की वजह से कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। हालात का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी ने जहां प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की, वहीं भिखारी संग उनका यह मानवीय संवाद सबका ध्यान खींच लाया।

सोशल मीडिया पर मिल रही प्रतिक्रिया

इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई लोगों ने डीएम चंद्र प्रकाश सिंह को “मानवीयता की मिसाल” बताया और उनकी संवेदनशीलता की सराहना की। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सिर्फ सलाह देना काफी नहीं है, बल्कि भिखारियों के पुनर्वास और रोजगार की दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *