Breaking News

PCS अफसर राजेश जायसवाल की सड़क हादसे में मौत, ड्राइवर गंभीर

PCS अफसर राजेश जायसवाल की सड़क हादसे में मौत, ड्राइवर गंभीर

आगरा: उत्तर प्रदेश प्रशासनिक सेवा (PCS) के अफसर और आगरा के एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट (ACM) राजेश जायसवाल की शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर मैनपुरी के पास माइल स्टोन-77 पर हुआ। बताया गया कि लखनऊ से आगरा लौटते समय उनकी क्रेटा कार को पीछे से आ रही रोडवेज बस ने अचानक ओवरटेक कर कट मार दिया। इसके चलते कार का अगला हिस्सा बस में जा टकराया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है। हादसे की सूचना राहगीरों ने यूपीडा कंट्रोल रूम लखनऊ को दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची। कार में मौजूद ACM और उनके ड्राइवर को सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। डॉक्टरों ने राजेश जायसवाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है।

जांच में सामने आया कि हादसे के वक्त राजेश जायसवाल पीछे की सीट पर बैठे थे और टक्कर लगते ही आगे-पीछे की सीटों के बीच दब गए। हादसे के बाद रोडवेज बस चालक मौके से फरार हो गया। मृतक अधिकारी मूल रूप से देवरिया जिले के रहने वाले थे और उनका परिवार लखनऊ में रहता है। वे वर्तमान में आगरा डीएम कंपाउंड के अंदर रह रहे थे। राजेश कई अहम पदों पर कार्य कर चुके थे, जिनमें किरावली तहसील के एसडीएम का कार्यकाल भी शामिल है।

ACM के ड्राइवर पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि करहल के पास रोडवेज बस ने अचानक कट मार दिया, जिससे हादसा हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि हादसे के तुरंत बाद ACM ने अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी, लेकिन बाद में हालत बिगड़ गई और अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

यूपीडा अफसर फूल सिंह के अनुसार कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया। फिलहाल पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *