उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में सोमवार की सुबह करीब छह बजे दुकान के सामने हैंडपंप पर कड़ाही धो रहे युवा व्यापारी को अनियंत्रित पिकअप ने रौंद कर बिजली के पोल से टकरा गई।पिकप की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई।चालक सहित सवार भाग निकले। घटना से दुखी व्यापारियों ने शोक में दुकान बंद रखी।
दरअसल तवक्कलपुर नगरा निवासी 35 वर्षीय व्यापारी रमेश मोदनवाल पुत्र स्वर्गीय बांके लाल हलवाई दुकान के सामने लगे नल पर कड़ाही धो रहा था। शाहगंज की तरफ से मछली लाद कर आ रही तेज रफ्तार पिकप अपना नियंत्रण खो दिया और दुकान का टीन शेड, हैंडपंप तोड़ते हुए युवक को अपनी चपेट में लेकर दस मीटर तक घसीटते हुए बिजली के पोल से टकरा कर रुकी। और मछलियां सड़क पर गिर कर बिखर गई। टकराहट की आवाज सुनकर आस पास के लोगों ने पहुंच कर पिकप को लाठी और बांस के सहारे रोककर युवक को निकाले। लेकिन तब तक युवक दम तोड़ चुका था। सूचना पर पहुंचे अखिलेश यादव,घरभरन यादव,आसनारायन यादव, राजेन्द्र सिंह हमराहियों के साथ चौकी प्रभारी शशिकांत पटेल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। और पिकप पुलिस चौकी पर भेजा।
इसे भी पढ़े: अतीक अहमद का बेखौफ अंदाज, जेल में रहकर दिया ये बयान..
सोमवार की सुबह पत्नी रानी 30 और उसके दो छोटे बच्चे शिवांश 4 व प्रिया 2 सहित मां 60 के लिए मनहूस साबित हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रतिदिन सुबह नल पर हाथ मुंह धोने के बाद रमेश हलवाई बगल बने हनुमानजी के मंदिर के सामने बने चबूतरे पर बैठा करता था। लेकिन सोमवार को करीब छः बजे अनियंत्रित पिकप ने रमेश की जान ले ली। पिता बांके लाल मोदनवाल बहुत पहले ही दिवंगत हो चुके थे। परिवार का इकलौता कमाने वाला रमेश भी दुर्घटना का शिकार हो गया। परिवार में मां पत्नी और दो छोटे बच्चे जिनकी परवरिश करने वाला कोई नहीं है।