योगी सरकार लगातार माफिया और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. पूर्वांचल में माफियाओं की कमर तोड़ कार्रवाई की जा रही है. वाराणसी पुलिस ऑपरेशन गैंगस्टर चला रही है. इसके तहत अब तक 1793 अपराधियों पर कार्रवाई हो चुकी है. इसके अलावा अपराधियों की 103 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क हो चुकी है. वाराणसी जोन में ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
पूर्वांचल का माफिया तंत्र और एक बड़ा नाम मुख्तार अंसारी पुलिस की हिट लिस्ट में है. मुख्तार के गुर्गों के साथ उसके करीबियों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. मुख्तार अंसारी की लगभग 125 करोड़ की अवैध संपत्ति पर कार्रवाई हो चुकी है और आगे भी कार्रवाई होनी है. वाराणसी के एडीजी जोन बृज भूषण का दावा है कि पूर्वांचल का माहौल क्राइम फ्री होगा और क्रिमिनल की कमर पुलिस तोड़ेगी, उन्हें नहीं छोड़ेगी.
इसे भी पढ़े: जिन्दा जानवर को निगल कर फूल गया अज़गर का पेट तो सड़क पर हुआ बेहाल..
आपको बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी की काली कमाई का सिर्फ एक जरिया नहीं था. मछली का कारोबार ,कोयला व्यवसाय, अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा और अवैध शस्त्र लाइसेंस के साथ ठेकों पर कब्जा, अवैध स्लाटर हाउस ये सब मुख्तार के धंधे थे. इन सबसे जुड़कर मुख्तार पूर्वांचल का बाहुबली बना. गुर्गे घटना को अंजाम देते रहे और माफिया की दहशत बढ़ती रही. प्रदेश में योगी सरकार बनने से पहले मुख्यमंत्री ने ये ऐलान किया था कि अपराधी अब हंसते जेल नहीं जाएंगे. लिहाजा मुख्यमंत्री योगी की पुलिस अब क्राइम और क्रिमिनल को लेकर कमर कस चुकी है. पहले सलीम मछली वाले की गिरफ्तारी, नन्हे खान पर भी कार्रवाई हो चुकी है, मेराज की तलाश जारी है. वाराणसी, मउ, गाजीपुर में लगातार दबिश दी जा रही है. शस्त्र लाइसेंस पर गौर करें तो अभी 100 लोगों के अवैध लाइसेंस रद्द किए गए हैं. खाकी अब अपराध को खाक करने के लिए संकल्पबद्ध है. मुख्तार और उसके करीबियों पर कार्रवाई जारी है. आगे लिस्ट में और भी अपराधी हैं, जिनमें खौफ बैठ गया है.