उत्तर प्रदेश के औरैया में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है…स्क्रीन पर देखिए फांसी के फंदे से 1 नहीं 2 नहीं 4-4 शव लटक रहे है…जिसमें मां के साथ 3 मासूम बेटियां फंदे से झूल रही है..एक 8 साल की दूसरी 7 साल की तो तीसरी 21 दिन पहले इस दुनिया में आई थी….घर वालों और पुलिस ने तो इसे आत्महत्या का रूप दे दिया लेकिन मृतका के भाई ने जो खुलासा किया उसके बाद आत्महत्या और हत्या में सस्पेंस खड़ा हो गया…मृतका के भाई का कहना है कि तीसरी बेटी होने के बाद उसकी बहन का बहुत उत्पीड़न हो रहा था..ससुराल वाले बहुत कष्ट देते थे….पति ने सबके साथ मिलकर मेरी बहन और बच्चों को मारकर फंदे पर टांग दिया है…
दिबियापुर के सेहुद गांव में बेटी के जन्म लेने पर महिला ने तीन बच्चियों के साथ एक साड़ी के फंदे से फांसी लगा ली… दोपहर में जब ग्रामीणों ने देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई….पुलिस ने पहुंचकर शव उतारे और पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया…अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने मामले को प्रथम दृष्टया आत्म हत्या बताया…
ग्रामीणों का कहना है कि तीसरी बेटी के पैदा होने से घर में कलह थी…जिसके कारण यह घटना हुई…चाहे आत्महत्या हुई हो या हत्या अपराध तो हुआ है क्योंकि क्या हमारे समाज में बेटी का जन्म लेना अपराध है…
औरैया से अवधेश अवस्थी की रिपोर्ट, nttv भारत