Breaking News

CM योगी के आवास पर डिलिवर्ड हुआ आपतिजनक सामान!



आरोपी युवक की पहचान आशीष कनौजिया के तौर पर हुई है. उसने ऑनलाइन शॉपिंग कर 109 रुपए का भुगतान भीम ऐप से किया था। और फिर आर्डर को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके मोबाइल से आर्डर को कैंसिल करवा दिया गया है.

हाथरस कांड को लेकर आक्रोश सड़क से सोशल मीडिया तक देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ के एक युवक ने ऑनलाइन शॉपिंग कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग के पते पर आपतिजनक सामान मंगवाया. इसके बाद आरोपी ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पोस्ट वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

इंस्पेक्टर गौतमपल्ली चंद्रशेखर के मुताबिक आरोपी युवक की पहचान आशीष कनौजिया के तौर पर हुई है. उसने ऑनलाइन शॉपिंग कर 109 रुपए का भुगतान भीम ऐप से किया था और फिर आर्डर को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके मोबाइल से आर्डर को कैंसिल करवा दिया गया है.

आपको बता दे कि हाथरस का बुलगढ़ी गांव इन दिनों सियासी अखाड़े का केंद्र बना हुआ है. दलित लड़की के साथ गैंगरेप और इलाज के दौरान मौत के बाद रात में ही अंतिम संस्कार कराने को लेकर तमाम विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर हैं. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि विपक्ष प्रदेश में जातीय दंगे भड़काने की साजिश रच रहा है. दरअसल, हाथरस कांड मामले में योगी सरकार को भेजी गई खुफिया जांच रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. जांच एजेंसियों को योगी सरकार के खिलाफ खतरनाक साजिश के अहम सुराग मिले हैं. हाथरस के बहाने योगी सरकार को बदनाम करने के लिए बड़ी साजिश रचने की बात सामने आ रही है. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में सांप्रदायिक दंगे भड़काने की साजिश भी रची गई थी. इसके लिए बाकायदा फंडिंग की बात भी सामने आई है.