रिपोर्ट: अखिलेश श्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सोमवार की रात अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने बीडीसी सदस्य पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौके से फरार हो गए,फायरिंग की आवाज सुनकर क्षेत्र में दहशत फैल गई,गोली लगने से घायल बीडीसी सदस्य को अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई।
दरअसल मामला जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र का है, जहां मुरलीपुर गांव निवासी डेरी संचालक व बीडीसी सदस्य शैलेश यादव सोमवार की रात करीब 8 बजे अपनी दुकान बंद कर घर वापस जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते मे मनियरा मोड़ के पास पहुँचते ही अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने शैलेश को ओवरटेक करने के बाद उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए, इस दौरान उन्हें तीन गोली लगने से लहूलुहान होकर गिर पड़े, घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुँच गए और नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया और जिला अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।
एसपी सिटी ने बताया कि मामला केराकत कोतवाली के मुरलीपुर का है जहाँ पर गोली मारी गई थी, घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर प्राथमिकी उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया और उनकी मौत हो गई है,परिजन अभी कुछ नही बता पा रहे है,मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।वही चिकित्सक ने बताया कि शैलेश की जिला अस्पताल पहुँचने के पहले ही रास्ते मे मौत हो गई थी।