उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार में आजम खान के करीबी रहे पूर्व सीओ सिटी आले हसन की संपत्ति पर आरडीए ने मंगलवार को जेसीबी चला दिया। थाना सिविल लाइन्स क्षेत्र में कोठी लालाजार पर सीआरपीएफ केंद्र के सामने पूर्व सीओ सिटी आले हसन की 500 वर्ग मीटर की जमीन में इमारत बनी हुई थी।
इसे लेकर मानक के विपरीत बने होने पर आरडीए द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया था। नोटिस जारी होने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने के पर आज भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी से ध्वस्तीकरण किया गया।
पंचायत में पुलिस की चर्चा: हाथरस के बाद प्रतापगढ़ में दलित लड़की से दुराचार
आरडीए सचिव का कार्यभार देख रहे एडीएम प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मानक के विपरीत निर्माण होने को लेकर पहले ही नोटिस जारी किया गया था। नोटिस में साफ लिखा है कि स्टेट शेड को बढ़ाया गया है और वह वसीम हसन और जावेद हसन के नाम से पंजीकृत है।
यह नोटिस लगभग 500 वर्ग मीटर की जमीन पर हुए निर्माण के लिए भेजा गया था, जिसे नहीं हटाया गया। उसके बाद इसे आरडीए के द्वारा हटाने की कर्रवाई की जा रही है।