उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा अध्यक्ष मायावती ने विपक्ष पर हाथरस कांड के बहाने यूपी में दंगा फैलाने की साजिश के यूपी सरकार के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह आरोप सही है या गलत यह तो समय बताएगा लेकिन जनमत की मांग यह है कि सरकार अभी पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने पर अपना ध्यान केंद्रित करे।
मंगलवार सुबह एक ट्वीट में बसपा अध्यक्ष ने लिखा कि हाथरस कांड की आड़ में विकास को प्रभावित करने हेतु जातीय और साम्प्रदायिक दंगा भड़काने की साजिश का विपक्ष पर लगाया गया यूपी सरकार का आरोप सही या चुनावी चाल, यह समय बताएगा, किन्तु जनमत की मांग है कि हाथरस कांड के पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने पर सरकार ध्यान केन्द्रित करे। सरकार यह करे तो बेहतर होगा। मायावती ने आरोप लगाते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा कि वैसे हाथरस कांड को लेकर पीड़िता के परिवार के साथ जिस प्रकार का गलत और अमानवीय व्यवहार किया गया उससे देश भर में काफी रोष और आक्रोश। सरकार अब भी गलती सुधारे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए गंभीर हो वरना जघन्य घटनाओं को रोक पाना मुश्किल होगा।

गौरतलब है कि पिछले चार अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हाथरस कांड के बहाने यूपी में दंगा फैलाने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। सीएम योगी ने कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि विपक्ष को विकास अच्छा नहीं लग रहा है। वह देश और प्रदेश में जातीय व सांप्रदायिक दंगा भड़काना चाहता है। उन्होंने कहा कि दंगों की आड़ में विपक्ष को सियासी रोटियां सेंकने का मौका मिलेगा और विकास रुकेगा। इसलिए विपक्षी दल नित्य नए षड्यंत्र करते रहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा था कि हमें साजिशों के प्रति सतर्क रहते हुए विकास की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाना है।