Breaking News

दोस्तपुर बीआरसी परिसर में किताबे बनी कूड़ा, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

दोस्तपुर बीआरसी परिसर में बने पुस्तक भंडार के कमरे में लगा गन्दगी का अंबार NTTV भारत के कैमरे में कैद हुई हैरान करने वाली तस्वीरें।

आपको बता दे उतर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर बीआरसी परिसर में बने पुस्तक भंडार के कमरे में इस तरह से गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिसे देख आप भी हैरान हो जायेंगे। बता दे पुस्तके इस तरह जंग खा रही हैं जैसे उसकी देखरेख करने के लिए कोई कर्मचारी ही नहीं है। हमारे NTTV भारत के संवाददाता ने जब उस कमरे का जायजा लिया तो जाँच पड़ताल में उसे मिला की पूरी पुस्तक कक्षा एक से लेकर आठ तक की बिखरे पड़े हुए थे। वही संवांदाता ने जब इस संबंध में ए बी आर सी से बात करना चाहा तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिए।

CM योगी ने सपा के पूर्व विधायक को घोषित किया भू माफिया, गैंग के लीडरों पर भी सकेगा शिकंजा

अब ऐसे में देखना यह है कि आखिर बच्चों के भविष्य की पुस्तकों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है या फिर पुस्तक काफी मात्रा में आ गए थे। तो इसको रखरखाव के अभाव में सड़ाया क्यों जा रहा है वापस क्यों नहीं किया गया ऐसे में एक प्रश्न लोगों के दिमाग में गूंज रहा है