रिपोर्ट: लवलेश श्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर चुका यूपी का गोण्डा जिला जी हाँ इस जिले में भ्रष्टाचार का आलम ये है कि जिसे देखकर ये कह सकते हैं की यहाँ वो सब कुछ संभव है जो गलत है यहाँ के नेताओं पर कुर्सी का लालच इस तरह हाबी हो चुका है कि उसे पाने के चक्कर में अपनी जाति ही बदल देते हैं वो भी फर्ज़ी तरीके से।
दरअसल मामला गोण्डा जिले के खरगूपुर नगर पंचायत का है जहां एक चैयरमैन पर कुर्सी का लालच इस कदर हाबी हुआ कि उसने फर्ज़ी तरीके से अपनी जाति बदल डाली गोण्डा के इटियाथोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरगूपुर नगर पंचायत के चेयरमैन लाल मोम्मद जो की अपने पूर्व दस्तावेजों के अनुसार पठान जाति के हैं लेकिन बीते नगर पंचायत चुनाव में खरगूपुर नगर पंचायत सीट पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित हो गई तो चेयरमैन लाल मोहम्मद ने चुनाव लड़ने के लिए फर्ज़ी दस्तावेज के बल पर अपनी जाति पठान के बजाय मीर शिकार दिखा दिया जो कि पिछड़ी जाति में आता है इन फर्ज़ी दस्तावेजों के बल पर उन्होंने चुनाव लड़ा और विजयी होकर चेयरमैन बन गए। आपको बता दे कि इस चुनाव के पहले जब सामान्य सीट थी तब भी वे चेयरमैन थे। हमारी टीम इनके पुराने दस्तावेजों को खंगालने के लिए श्री गांधी आदर्श विद्यालय पहुँची जहाँ से इन्होंने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी वहाँ जब 1985 का रजिस्टर देखा गया तो टीसी में चेयरमैन लाल मोहम्मद की जाति पठान लिखी हुई थी वहाँ के कर्मचारियों का कहना है कि इन्होंने वहाँ भी अपनी जाति बदलवाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए। यही नही शिकायतकर्ता का कहना है कि इन्होंने अपने कार्याकाल मे जमकर घोटाले और सरकारी धन का दुरुपयोग किया है। हमारी टीम को जब पता चला कि चेयरमैन ने अपना एक निजी कॉलेज भी खोल रखा है तो हम उस कॉलेज में भी पहुंचे जहां हमने देखा कि कॉलेज के नाम पर सिर्फ बिल्डिंग थी सिर्फ एक दो कमरों में ही हमे विद्यार्थियों के बैठने लिए बेंच दिखाई दी बाकी कमरों में कुछ नहीं था एक कमरे में बक्से और आलमारी का गोदाम बनाया गया है। विद्यालय परिसर में जो ट्रीगार्ड लगाए गए हैं उसमे साफ लिखा है नगर पंचायत खरगूपुर इससे साफ जाहिर होता है कि सरकारी धन का उपयोग चेयरमैन साहब ने अपने निजी संस्थान में जमकर किया है।
शिकायतकर्ता अतीक अहमद ने बताया कि लाल मोहम्मद चेयरमैन जो कि जाति के पठान है ये सामान्य में आती है लेकिन इन्होंने फर्ज़ी तरीके से मीरशिकार जाति का प्रमाण पत्र बनवाया और इलेक्शन लड़े हमारी मांग है कि इनके ऊपर फर्जीवाड़ा का केस दर्ज होने चाहिए उन्होंने बताया कि चेयरमैन ने जो कॉलेज बनवाया है वो सरकारी पैसे से बनवाया है वह कॉलेज नगर पंचायत क्षेत्र से बाहर है। वहीं जिले के पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार ने बताया कि इस संदर्भ में जिला समिति के पास मामला आया हुआ है। जिसमे समिति की बैठक का आयोजन किया गया था। 18 तारीख को जिसमे दोनो पक्षों को बुलाया गया था। जिसमे समिति के सभी सदस्य मौजूद थे। जहां दोनो पक्षों की बातें सुनी गईं। जहां दोनों पक्षों ने अपने साक्ष्यों को समिति के सामने रखा है कॉनि बातों को रखा। कमिटी ने दोनों पक्षों के निर्णयों को सुना है और उस संबंध में कार्यवती तैयार की जा रही है।साथ ही दोनो पक्षों द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों का प्रामानिकरण कराया जा रहा है विभिन्न माध्यमो के जरिए से जिसके बाद कमिटी की अगली बैठक में निर्णय लिया जाएगा। साथ ही 1985 के लाल मोहम्मद के स्कूल के दस्तावेजों पर दर्ज नाम सामान्य मुस्लिम वर्ग पठान में है इस पर बोलते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने कहा कि इंदस्तावेज़ों को अतीक अहमद शिकायतकर्ता द्वारा रखा गया था जो जिला बेसिक अधिकारी के पास जांच व प्रामाणिकता के लिए भेजा गया है। जहां इसके साक्ष्यों की जांच कर यदि दस्तावेज शिंपाए जाते हैं तो इसपर कार्रवाई होगी।