Breaking News

सुल्तानपुर: अधिकारियों के लापरवाही की पोल खोल रहा डाकघर

अधिकारियों की उदासीनता व लापरवाही की पोल खोल रहा दोस्तपुर का डाकघर की नेटवर्क व्यवस्था। उपभोक्ताओं को महीनों लगाना पड़ता है उप डाकघर का चक्कर।

सुल्तानपुर के दोस्तपुर कस्बा स्थित उप डाकघर अधिकारियों की उदासीनता व लापरवाही की पोल इस तरह खोल रहा है। नेटवर्क की समस्या से जूझ रहा उपडाकघर जिसके कारण उपभोक्ताओं को महीनों उप डाकघर का चक्कर लगाना पड़ता है। वहीं कार्यरत डाकघर कर्मी अपनी प्रतिभा प्रदर्शन न कर पाने के कारण काफी दुखी दिखाए देते हैं। जिसकी लिखित शिकायत कर्मचारियों द्वारा उच्च अधिकारियो को दी गई लेकिन समस्या का निदान का कौन कहे अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रहे है। बता दे की नेटवर्क न होने की वजह से आए दिन उप डाकघर कर्मी में नोकझोंक होता रहता है डाकघर में किताब खत्म हो जाने पर उप डाकपाल द्वारा इंटरनेट भेजने को दो-तीन माह बाद किताब का भी प्रयास के बाद उप डाकघर में आती है डाकघर की नेटवर्क व्यवस्था वर्षों से ध्वस्त होने के पीछे विभागीय उदासीनता का हाथ है आज आप पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश लाल उपाध्याय ने कहा कि यदि जल्द नेटवर्क नहीं सुधर जाती है तो आंदोलन किया जाएगा।

प्रतापगढ़: Hello SO, मैं SP प्रतापगढ़ बोल रहा हूं! नंबर हैक कर सिपाही ऐसे कर रहा था अवैध वसूली