Breaking News

नाली के विवाद में कूदे सुल्तानपुर के डीएम व एसपी..

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व एसपी शिवहरि मीणा बल्दीराय व हलियापुर थाने पर पहुंचकर थाना दिवस पर फरियादियों की शिकायतों को सुना, शिकायतो के निस्तारण संबंधी उचित दिशा निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने एसडीएम व थानाध्यक्ष को स्पष्ट निर्देश दिया कि जो भी राजस्व के मामले हैं, चाहे खाते की जमीन की पैमाइश हो चकरोड पर अतिक्रमण कर कब्जा का मामला हो।

दरअसल नाली आदि ग्रामीणों की समस्या व ग्रामीणों के किसी घर को कोई अवैध तरीके से कब्जे का प्रयास कर रहा हो तो ऐसे मामले में तत्काल शिकायतों का निस्तारण करें। यदि निस्तारण के बाद भी किसी पक्ष द्वारा पीड़ित को धमकाया जा रहा है लायन आर्डर डिस्टर्ब कर रहा है तो तत्काल उसके ऊपर मुकदमे दर्ज किए जाएं व गैंगस्टर सहित गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाए। एसपी द्वारा थाने के अन्य अभिलेखों को भी चेक किया गया जहां पर हर मामले व अभिलेख सही व दुरुस्त पाये गए। कानूनगो राम समुझ से पूंछे जाने पर उन्होंने बताया कि आज थाने में मात्र एक मामला आया हलियापुर निवासी शिवकुमार पुत्र रामकरन यादव व उनके विपक्षी गंगाराम पुत्र राम पदारथ यादव शिवकुमार का आरोप कि कई वर्षों से गंगाराम यादव पुत्र राम पदारथ के द्वारा चकरोड को कब्जा कर उसकी जुताई कर खेत में मिला लिया गया है जिससे खेत में आने जाने का संपर्क नहीं है रास्ता पूरी तरह से बाधित है।जिसकी पैमाइश तत्काल कराई जाए उक्त के संबंध में डीएम व एसपी ने थानाध्यक्ष को पैमाइश कराकर रिपोर्ट भेजने को निर्देशित किया।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी राजेश कुमार यादव, तहसीलदार शैलेंद्र चौधरी,थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेंद्र सिंह,थानाध्यक्ष हलियापुर अरशद खान,एसआई सुशील कुमार व राजस्व कर्मियों में कानूनगो रामसमुझ,लेखपाल रामकुमार,शिवकुमार शुक्ला, बंदन कुमार, राम अनुज, गजाधर, सहित सभी हलके के लेखपाल व फरियादी मौजूद रहे।